शहीद जवान की पत्नी के साथ ससुराली जन कर रहे अन्याय, कोतवाली पहुँची महिला!
बिधूना(औरैया)-खबर औरैया जनपद के कस्बा बिधूना के ग्राम बेलपुर से है जहा ससुराली जनो के द्वारा शहीद हुए जवान की पत्नी के साथ अन्याय कर रहे है जिससे शहीद जवान की पत्नी बिधूना कोतवाली मे पहुँच लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है!
आपको बताते चले की बिधूना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेल पुर से है जहा शहीद सर्वेश कुमार की पत्नी संगीता के साथ अभद्र व्यवहार कर उसे प्रताड़ित कर रहे है शहीद जवान की पत्नी ने बताया की उसके पति देश के लिए शहीद हो चुके है और घर मे बंटवारे मे उसे जो जगह मिली है उस पर उसके जेठ ने द्वारा अवैध कब्जा कर रखा है जिस पर महिला ने अपना ताला डाल दिया जिसे उसके जेठ के द्वारा सुबह के चार बजे ताला तोड़ दिया! पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि जेठ को बंटवारे में मिली जगह को जेठ ने ही बेच दिया गया है और अब वह उसके हिस्से मे अपना कब्जा कर रहा है जब पीड़िता के द्वारा मना किया गया तो वह गाली गलौज करने लगा पीड़िता ने उसी समय इसकी सूचना डायल 112 को दी घटना की सूचना पर पहुंचे डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने जेठ को पकड़ बिधूना थाना ले आये! शहीद की पत्नी ने कहा की वह पहले भी पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर चुकी है लेकिन मामले का हल न हो सका पीड़िता के द्वारा दिये गए शिकायती पत्र पे बिधूना पुलिस जाँच मे जुट गयी है!
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know