*एलईडी द्वारा से प्रचार प्रसार किया गया*
.
.
*सरकार की उपलब्धियों को एलईडी वैन से हुआ प्रचार-प्रसार*
.
.
*औरैया 19 नवंबर 2021* प्रदेश सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के साढ़े चार वर्ष में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों एवं सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का एलईडी वैन के माध्यम से जनता के बीच प्रचार-प्रसार किया गया। सूचना विभाग की एलईडी वेन के माध्यम से तिलक नगर बरमुपुर, ककोर, बमुरीपुर, तुर्कीपुर, जालौन चौराहा आदि जगहों पर सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार किया। साथ ही एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के जनपद झांसी व महोबा भ्रमण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know