*शहर की सड़कों पर यूनिक नंबर से दौड़ेंगे ऑटो*
*अपराध व जाम की समस्या से निजात के लिए पुलिस प्रशासन ने बनाया मास्टर प्लान*
*औरैया,। शहर में अपराध पर अंकुश लगाने व जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक बार फिर से एसपी के निर्देश पर मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। जिसके तहत जिले में चलने वाले ऑटो व रिक्शा को यूनिक नंबर दिया जाएगा। साथ ही उन्हें रूट के अनुसार ऑटो संचालन की छूट मिलेगी। जिससे प्रत्येक ऑटो चालक अपने निर्धारित रूट पर ही सवारियां भर सकेगा। एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जिले में बड़े शहरों की तरह यातायात व्यवस्था पर काम किया जा रहा है। यातायात प्रभारी कण्य कुमार मिश्रा ने बताया कि शहर में संचालित सभी ऑटो चालकों को लिए निर्धारित रूट तय किए जा रहे हैं। यानी जो ऑटो औरैया से दिबियापुर के लिए सवारियां ले जाते हैं। वह दूसरे रूट पर नहीं जा सकेंगे। इसी के साथ शहर में घूमने वाले ऑटो को अलग नंबर दिया जाएगा। नंबर से ही ऑटो की पहचान होगी। इसके लिए ऑटो चालकों को जानकारी दी गई है। खानपुर चौराहे पर सभी ऑटो चालकों को एकत्र होकर इन नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें बीच सड़क पर ऑटो रोककर सवारी न भरने के सख्त निर्देश दिए गए। कहा कि वह सड़क के किनारे ही ऑटो रोकें। जिससे दुर्घटनाएं ना हो सके। और जाम से राहत मिले।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know