मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा एवं मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश खेल महोत्सव का मा० सांसद जी की अध्यक्षता में आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं का आयोजन "सांसद खेल स्पर्धा" नाम से हो रहा है। उक्त स्पर्धा में एथलेटिक्स (इवेन्ट 100मी0, 200मी0, 400मी0, 800मी0, 3000मी0, लम्बीकूद), खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट (जिला स्तर पर) एवं बालीवॉल की प्रतियोगिताएं, जूनियर वर्ग कक्षा 9 से 12 तक में करायीं जा रही है। इसी क्रम में आज दिनाक 21/11/2021 को
तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिता सांसद खेल स्पर्धा
स्थान- तिलक स्टेडियम औरैया खेल कूद प्रतियोगता का उद्घाटन श्री मनीष कठेरिया जिला उपाध्यक्ष बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा प्रतियोगिता आये हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया गया एवं उनके द्वारा समस्त खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक व खेल को खेल की भावना से खेलने का सुझाब दिया गया। इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री दिलीप मिश्रा भी मौजूद रहे।
*आज का परिणाम*100 मीटर बालक*
प्रथम-अभिषेक यादव
दूतीय-अस्मित यादव
तृतीय-राज तिवारी
*100 मीटर बालिका*
प्रथम-अनामिका पल
दूतीय-नंदनी तिवारी
तृतीय-प्रिंसी सिंह
*200 मीटर बालक*
प्रथम-राज तिवारी
द्वतीय-आशुतोष कुमार
तृतीय-मुनेंद्र प्रताप
*200 मीटर बालिका*
प्रथम-अनामिका पाल
दूतीय-प्रिंसी सिंह
तृतीय-नेहा पाल
*400 मीटर बालक*
प्रथम-मोहित यादव
दूतीय-अंकुश कुशवाहा
तृतीय-देव राज सिंह
*400 मीटर बालिका*
प्रथम-नंदनी
दूतीय-प्रिंसी
तृतीय-नेहा
*800 मीटर बालक*
प्रथम-ओम जी
द्वतीय-हर्ष यादव
तृतीय-अर्पित
*800 मीटर बालिका*
प्रथम - नेहा पाल
द्वतीय-मानशी गौतम
*3000 मीटर बालक*
प्रथम- मोहित यादव
दूतीय- अनूप कुमार
तृतीय-राहुल कुमार
*बॉलीबाल बालक वर्ग*
विजेता- बी बी एस अकेडमी
उपविजेता-तिलक स्टेडियम
*कबड्डी बालक*
विजेता-भारतीय विद्यालय
उपविजेता-बी बी एस अकेडमी
निर्णायक-- हरभूषण सिंह चौहान, सुशील कुमार, पंकज प्रताप सिंह
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know