औरैया शिनाख्त मिटाये जाने के लिए शव को जलाने का प्रयास

औरैया शिनाख्त मिटाये जाने के लिए शव को जलाने का प्रयास

स्थान-:-औरैया

रिपोर्ट-:-बल्लू शर्मा

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत औरैया दिबियापुर बाईपास पर एक इंग्लिश पब्लिक स्कूल के सामीप एक शव बरामद किया गया है। किसी के द्वारा शव की शिनाख्त को हटाए जाने के लिए उसका चेहरा जलाने का प्रयास किया गया है। सूचना पाते ही घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त अन्य पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

शहर के औरैया दिबियापुर मार्ग पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के समीप राहगीरों द्वारा एक युवक का जला हुआ शव पड़ा पाया गया। शव की जानकारी लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम भेजे जाने की तैयारी शुरू कर दी थी। वही मौका मुआयना करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल भी मौके पर पहुंच गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक की शिनाख्त को मिटाया जाने के लिए उसका चेहरा जलाए जाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि शायद किसी के द्वारा इस व्यक्ति को यहां लाकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। कहा कि घटनास्थल से मृतक के जले हुए कपड़े मिले हैं तथा किस चीज से जलाया गया है यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी। यह भी बताया मृतक की शिनाख्त कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने