नगर के अम्बेडकर नगर में रात लगभग 12 बजें दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट

बिधूना औरैया। नगर के अम्बेडकर नगर में रात लगभग 12 बजें दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में एक युवक  गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। नगर में अराजकत्तवों के हौलले बुलंद हो गयें। नगर में पुलिस नहीं लगा पा रही कोई अकुंश नगर में खुलेआम अराजक तत्व मारपीट करते देखे जा रहे है।
    नगर के अम्बेडकर  नगर निवासी  विश्वनाथ सिंह ने बताया कि दिन में सुबह पप्पू मुर्गा वाले के लड़के से जुनैद से मोहल्ले के लोगों का विवाद हुआ था। उसी की रजिंश मानते हुये रात लगभग 12 बजें के करीब मोहल्ले के तीन दर्जन से अधिक युवक के साथ लाठी डंडे व सरिया लेकर आया सरफराज ने मेरे पुत्र विकास के साथ मारपीट करने लगा।जिससे मेरे पुत्र के सिर में गम्भीर रूप से चोटे आयी है। मोहल्ले के लोगों के आने के बाद सरफराज अपने साथियों के साथ भाग गया। इस सबंध में कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि दिन में  विवाद हुआ। उसी को लेकर दो पक्ष आपास में भिड़ गयें। एक युवक घायल था जिसे इलाज के बाद अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस जांच कर अरोपियों के खिलाफ कार्रवाही करेगी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم