Top News

पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा आगामी नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा आदि त्यौहारों के दृष्टिगत संयुक्तरूप से थाना कोतवाली औरैया

 पीस कमेटी कोतवाली औरैया*
आज दिनांक 06.10.2021 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा आगामी नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा आदि त्यौहारों के दृष्टिगत संयुक्तरूप से थाना कोतवाली औरैया में क्षेत्र के गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।। मीटिंग के दौरान क्षेत्र के सम्भ्रान्त/गणमान्य व्यक्ति कमेटी के सदस्य आदि उपस्थित रहे। पीस कमेटी की बैठक के दौरान गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों से आह्वान किया गया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत संक्रमण से बचाव/सुरक्षा हेतु शासन द्वारा जारी की गाईडलाईन का पूर्णतः पालन करें तथा किसी स्थान पर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो अवगत करायें जिससे समय से उसका निस्तारण कराया जा सके। सभी गणमान्य व्यक्तियों से वार्ता कर अपील की गयी है कि नवरात्री,दशहरा के अवसर पर किसी भी धार्मिक स्थल आदि पर भीड़ एकत्रित न करें, न होने दे एवं कोरोना गाइडलाइंस व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करते हुए त्यौहारों को मिलजुल कर, सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य/संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओ से वार्ता कर अनुरोध किया गया कि आगामी त्यौहार नवरात्रि में मंदिरों पर कम से कम भीड़ इकट्ठा होने दे तथा लोगों से घरों में ही पूजा पाठ करने की अपील की गई । सोशल मीडिया के दुरूपयोग एवं अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजनमानस को भी जागरूक करने व स्वयं भी पालन करने हेतु सभी को सचेत/जागरूक किया गया। साथ ही मीटिंग के दौरान सभी से अनुरोध किया जा रहा कि सभी अपने घरों में रहकर ही त्यौहार मनायें तथा किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। त्योहारों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल सहित, अपर जिलाधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم