*औरैया:-*
*शिक्षक नेताओ पर दर्ज लूट के मुकदमे से आक्रोशित शिक्षको ने ककोर मुख्यालय को घेरा-*
शिक्षक नेता यूटा मण्डल संयोजक नीरज राजपूत, जिलाध्यक्ष ओमजी पोरवाल, महामंत्री आलोक बाबू गुप्ता सहित आठ शिक्षको के खिलाफ BEO बिधूना के द्वारा लिखाये गए फर्जी लूट के मुकदमे के विरोध में आज हजारों शिक्षक शिक्षिकाओं ने ककोर मुख्यालय पहुंचकर BSA, DM और SP कार्यालय का घेराव किया।तय कार्यक्रम के अनुसार शिक्षक नेताओ पर लिखाये फर्जी मुकदमे के विरोध विद्यालय की छुट्टी के बाद आक्रोशित हजारों शिक्षक /शिक्षिकाओं ने जिला कोषध्यक्ष विशाल पोरवाल और संहार ब्लॉक अध्यक्ष विनय वर्मा के नेतृत्व में मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
आक्रोशित शिक्षक शिक्षिकाओं ने बताया BSA कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में यूटा के पदाधिकारियों द्वारा विरोध किया जा रहा था,जिससे नाराज अधिकारियों और बाबुओं के सुनियोजित षड्यंत्र के तहत BSA औरैया की शह पर भ्रष्ट ABSA बिधूना अवनीश यादव के द्वारा यूटा के 8 पदाधिकारियो पर फर्जी लूट का मुकदमा लिखवाया गया।
*ABSA अवनीश यादव के द्वारा अपने रिश्तेदारों को बिधूना में आधार कार्ड बनाने का काम सौंपा गया है, जिसमे परिषदीय छात्रो के अभिवावकों से 400 रुपए की बसूली की जाती थी। जिसकी शिकायत करने पर गुस्साए ABSA और बिधूना में आधार का काम देख रहे उनके रिश्तेदारों ने यूटा के एक ब्लॉक पदाधिकारी की BRC पर पिटाई की।और सुनियोजित तरीके से यूटा के 8 पदाधिकारियों पर BSA के निर्देश पर मुकदमा लिखवाया।*
जबकि पीड़ित शिक्षक का पुलिस द्वारा मुकदमा नहीं लिखा गया। आज SP कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद यूटा पदाधिकारियों ने SP औरैया से शिक्षको पर लिखे गए मुकदमे वापस लेने की मांग की और भ्रष्ट ABSA पर मुकदमा दर्ज किया जाए।अन्यथा कल से पूरे प्रदेश में शिक्षक आंदोलन करेंगे। विपुल चौहान,रोहित उपाध्याय,मनोज राठौर, आशीष त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश बाथम,राहुल यादव,प्रवीण त्रिपाठी,शिवबालक वर्मा,प्रदीप गुप्ता,प्रतिभान सेंगर मुर्शिद सिद्दकी,दीपक गुप्ता,धर्मेंद्र अम्बेडकर,आदित्य गुप्ता,प्रशांत चतुर्वेदी,विजय वर्मा,शिवम, शशांक सैनी,मोनिका गुप्ता,कल्पना पोरवाल,दीप्ती मिश्रा,संगीता पोरवाल,प्रीती, दीपा सिंह,विमला देवी,अवनीश राजपूत,सी बी सेंगर,प्रिंस पोरवाल,विष्णुमणि पांडेय,रविकान्त,प्रतिभा राजपूत,ओमकार गौतम सहित हजारों शिक्षक साथी मौजूद रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know