*दो हत्यारोपितो को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*
*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कखावतू कांशीराम कॉलोनी निवासी एक महिला ने कोतवाली में रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी थी। जिसमें उसने कॉलोनी के ही नामजद लोगों द्वारा फरवरी 2020 में पुत्री के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा देने तथा इलाज के दौरान मौत हो जाने का आरोप लगाया था। उक्त आशय की रिपोर्ट पुलिस ने तत्समय दर्ज की थी। इसी मामले में दो हत्यारोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सदर कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीडि़ता नूर बानो ने बताया था कि वह कखावतू गांव स्थित कांशीराम कालोनी में रहती है। बताया कि 11 फरवरी 2020 की शाम लगभग साढ़े छह बजे पडोस के कुसुमा पत्नी छोटे उसके घर में घुस आए। जहां कुसुमा ने घर के बाहर झाडू न लगाने का उलाहना दिया। कुसमा के पति छोटे ने बेटी रुबीना पत्नी शमशाद को पकड़ लिया। जहां छोटे ने रुबीना के ऊपर मिट्टी का तेल डाल दिया था। तथा उसकी पत्नी कुसुमा ने माचिस की तीली से आग लगा दी थी। जिससे बेटी रुबीना गंभीर रुप से झुलस गई थी। जहां सैफई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। जिसमें घटना के बाद से दोनों हत्यारोपी फरार चल रहे थे। रविवार को प्रभारी कोतवाली इंस्पेक्टर निर्भय सिंह ने पुलिस टीम के साथ दोनों आरोपियों को बमुरीपुर गांव के पास वाहन का इंतजार करते समय गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know