Top News

आये दिन पत्रकारों पर बढ़ते हमलों को लेकर, सतेन्द्र सेंगर ने प्रशासन को चेतावनी दी

आये दिन पत्रकारों पर बढ़ते हमलों को लेकर, सतेन्द्र सेंगर ने प्रशासन को चेतावनी दी

औरैया उ.प्र. मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने पत्रकारों पर आये दिन बढ़ते हमलों को लेकर जानकारी देते हुये क्षेत्रीय पुलिसिया क़ानून व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुये कहा है कि यदि इनकी कार्यशैली में बदलाव नहीं आया तो वह अपने संगठन की कार्य समिति का गठन कर उच्चाधिकारियों से मुलाक़ात कर उनकी करनी का पर्दाफास करेंगे 

हाल में ही औरैया के बिधूना में अंकुर गुप्ता अलीगढ़ सम्राट के संवाददाता साथ हुई मारपीट पर पुलिस प्रशासन द्वारा उदाशीनता वरती जा रही जा रही है, मारपीट में घायल हुये अंकुर गुप्ता का 100 सैय्या में उपचार के दौरान सतेन्द्र सेंगर पीड़ित पत्रकार परिजनों से मुलाक़ात की और पत्रकार परिजनों को आश्वासन देते हुये कहा है कि पुलिस प्रशासन को आरोपियों के बिरुद्ध कार्यवाही करनी ही पड़ेगी
वहीं पर दूसरी ओर इटावा जिले के के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ मारपीट कर उनके भांजे दीपक शर्मा फ़ास्ट न्यूज इण्डिया के संवाददाता को भी खबर प्रकाशन के ईर्ष्या के चलते जान से मारने आदि की धमकिया दी जा रही है तथा औरैया नगर खानपुर निवासी अय्यूब खान पत्रकार को पुरानी ईर्ष्या के चलते अभद्र गाली गलौज व जान से मारने आदि की धमकी दी जा रही है,
इन सभी घटनाओ पर सतेन्द्र सेंगर ने पुलिस प्रशासन पर भारी नाराजगी जताते हुये कहा है कि आये दिन पत्रकारों के संग अभद्रतायें मारपीट, हत्या आदि की घटनायें बढ़ती जा रही है, जिन पर काबू पाने प्रदेश सरकार के बस नहीं है क्योंकि उत्तर प्रदेश की क़ानून ब्यवस्था को संभालना योगी आदित्यनाथ के वश ने नहीं है प्रशासन बेलगाम और निरंकुश हो चुका है, जिस पर मीडिया अधिकार मंच भारत कुछ कड़े कदम  उठाएगी। संवाददाता बल्लू शर्मा औरैया

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم