बदायूं। 31अक्टूबर।
पूर्वमन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा आज बदायूं के समाजवादी पार्टी कार्यालय गांधीनगर तथा बिसौली मे आयोजित विश्वकर्मा जनसंवाद कार्यक्रम मे लोगो से बात की।श्री विश्वकर्मा ने कहा भाजपाराज मे हमे क्या मिला। केवल अपमान उपेक्षा अन्याय और बदहाली मिली। भाजपा सरकार में विश्वकर्मा शर्मा समाज का लगातार उत्पीड़न अपमान हो रहा है और भाजपा सरकार मे कोई मदद नहीं हो रही है।भाजपा ने विश्वकर्मा समाज को धोखा मिला।भाजपा सरकार मे विश्वकर्मा समाज का कोई विधायक मन्त्री नहीं बना और न समाज को सरकार मे हिस्सेदारी मिली।सपा सरकार हमे दो बार मन्त्री बनाया और दो बार एमएलसी बनाया। सपा ने विश्वकर्मा समाज को राजनीति और सरकार भागीदारी दी। विश्वकर्मा समाज के विकास के लिये योजनाएं बनायी थी समाज के लोगो को नौकरी और रोजगार दिया था लेकिन भाजपा सरकार मे सब रोक दिया गया।श्री विश्वकर्मा ने समाज से एक नजर कारोबार पर तथा एक नजर सरकार पर रखने को कहा।जनविरोधी सरकार भाजपा को एकजुट होकर हटाने और सपा सरकार लाने की अपील की।भाजपा की गलत नीतियो से पिछडो के आरक्षण को समाप्त करने की साजिश हो रही है।श्री विश्वकर्मा ने भाजपा के झूठ से सावधान रहने को कहा।सभी को एकजुट होकर भाजपा सरकार को हटाने तथा श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व मे सपा की सरकार बनाने की अपील की तभी विश्वकर्मा समाज व पिछडे वर्गो का सम्मान और भविष्य सुरक्षित रह सकता है। केवल समाजवादी पार्टी ही आपका भला कर सकती है। कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष राजपाल शर्मा पूरुषोत्तम लाल शर्मा राजीव राज संजय शर्मा रोहताश शर्मा तेजपाल शर्मा विशेष झां रबी शर्मा नरेश शर्मा मनोहर विश्वकर्मा नीलम विश्वकर्मा अवधेश यादव अवनीश यादव यासीन गद्दी उदयवीर शाक्य संतोष कश्यप ऋषि सिंह दिवाकर स्वाले चौधरी ज्ञानदेव शर्मा मुनीश शर्मा प्रवेश शर्मा नरेश चन्द्र शर्मा राजेश कुमार शर्मा पीयूष शर्मा राजवीर शर्मा सुरेश चन्द्र शर्मा प्रमोद शर्मा स्वदेश कुमार शर्मा हरीश चंद्र शर्मा विपिन शर्मा अखिलेश शर्मा सहित आदि ने सम्बोधित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know