क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन की उदाशीनता के चलते शिकायत कर्ता परेशान,
ब्रेकिंग न्यूज औरैया उ.प्र.
औरैया, पुलिस प्रशासनिक की लापरवाही से भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठते आ रहा है,
पुलिस प्रशासन या प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी जनता त्राहि त्राहि कर रही है, क्षेत्रीय समस्याओं का निस्तारण कराने में क्षेत्रीय अधिकारी अपनी मनमानी करते आ रहे है, जिससे आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव में भाजपा की लुटिया डूबती नजर आ रही है,
उ.प्र. में योगी आदित्यनाथ सरकार प्रशासनिक अधिकारियों पर अंकुश लगाने पर हुये है, फेल
क्षेत्रीय जनता द्वारा की जा रही शिकायतों पर सही निस्तारण न करते हुये क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी झूंठी जांच आख्या भेजकर उच्चधिकारियों को करते आ रहे है, गुमराह
सदर कोतवाली के ठठराई मुहल्ला निवासी रानी देवी जिनके घर के रास्ते में अबैध कब्जा को लेकर करीब एक वर्ष से अधिक समय शिकायत करती आ रही है इसके बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ उल्टा क्षेत्रीय पुलिस ने 151/116 का मुकदमा करने के बाद अब कोई आवश्यक कार्यवाही करना उचित नहीं समझ रही है तथा दबँग लोगों के द्वारा झूठे मुकदमे में साजिश की जा रही है, वहीं पीड़िता के पति रामकुमार पोरवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन की मनमानी से योगी सरकार हो रही है, बदनाम
दूसरी ओर सदर कोतवाली के ही आवास बिकास कालोनी निवासी जितेंद्र पोरवाल ने बताया है कि सुरेश चंद आदि कई लोग बिना लाइसेंस के अबैध रूप से सूद खोरी करते आ रहे व बिना किसी लेन देन के सुरेश चंद आदि सूद खोर माफियाओं द्वारा हथियारों के बल पर जबरन 5 लाख की चेक लेने के बाद अब जान से मारने की दे रहे है धमकी, मेरे द्वारा शिकायत करने पर पुलिस झूंठी रिपोट लगाकर अधिकारियों को करती आ रही है, गुमराह

एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know