कृषि विभाग औरैया द्वारा किसान भाइयों के लिए खुशखबरी/आवश्यक सूचना

कृषि विभाग औरैया द्वारा किसान भाइयों के लिए खुशखबरी/आवश्यक सूचना

ब्लॉक भाग्यनगर के राजकीय  बीज भंडार पर 50 प्रतिशत पर सरकारी बीज उपलब्ध

औरैया (भाग्यनगर)।। जनपद औरैया के सरकारी कृषि बीज भंडार ब्लाक भाग्यनगर में सरकारी गोदाम से किसान भाइयों को  बीज दिया जा रहा है। जो कि राजकीय बीज भंडार पर 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है। जो भी किसान भाई सरकारी बीज की गोदाम ब्लाक भाग्यनगर से लाही (सरसों) चना, मटर, जौ, गेंहु लेना चाहे तो वो ले सकते है।जिसके लिए उसे अपना आधार कार्ड,बैंक पासबुक, खतौनी की छाया प्रति को साथ में ले जाना अनिवार्य रहेगा। जिससे उसका बीज का 50% अनुदान उसके बैंक खाता बैंक में डीवीटी के माध्यम से सरकार द्वारा भेजा जा सके। इसके साथ ही सरकारी गोदाम पर बीज की भिन्न भिन्न प्रजाति रोहिणी फाउंडेशन गिर्राज फाउंडेशन,c.s60 फाउंडेशन,PDJM- फाउंडेशन,C S 58C/5,C S 60C/5, तथा अन्य प्रजातियां भी हैं।
इसकी सूचना प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार भाग्यनगर, ब्लॉक तकनीकी प्रबंधन भाग्यनगर तथा सहायक विकास अधिकारी कृषि विकासखंड भाग्य ने साझा की।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم