*9 वर्षीय बच्चा फांसी के फंदे पर झूला परिजनों ने लगाया हत्या कर शव टांगने का आरोप*
कन्नौज ब्रेकिंग तालग्राम थाना क्षेत्र के बनियानी गाँव में राजेश यादव का 9 वर्षीय पुत्र कृष्णा यादव जोकि कक्षा 4 का छात्र था। घर पर अकेला खेल रहा था। जब परिजन घर पहुँचे तो देखा कि कृष्णा का शव घर मे बने बरामदे के कुंडे में फाँसी के फंदेम पर झूल रहा है। मृतक कृष्णा के पिता राजेश यादव ने गाँव के एक युवक पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। गाँव वालों के अनुसार मृतज कृष्णा की मां स्नेहलता शिक्षामित्र में कार्यरत हैं और वह स्कूल गई हुई थी। पिता राजेश यादव गाँव में एक सत्संग में गये हुए थे। मृतक कृष्णा घर पर अकेला था। जब मृतज के ताऊ राकेश घर आये तो बच्चे को फाँसी के फंदे पर लटकता देख उनके होश उड़ गए। मृतक कृष्ण अपने माँ बाप का इकलौता चिराग था। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी बैजनाथ सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर उच्च अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र कर विविध कार्यवाही कर शव को पुलिस को पंचनामा के लिये सौप दिया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक के पिता राजेश यादव ने प्रधानी का चुनाव लड़ा था। चूनावी रंजिश के तहत बच्चे की हत्या की गई है। माँ स्नेहलता का इकलौते पुत्र की मौत से सदमे में है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know