उत्तर प्रदेश न्यूज 21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
गौतम बुद्ध नगर:-मनोज तोमर
गौतम बुद्ध नगर:-उत्तर प्रदेश शासन ग्राम विकास अनुभाग 2 की अधिसूचना दिनांक 5 नवंबर 2020 के द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर के विकासखंड दनकौर को विघटित करके विकासखंड दनकौर की 12 ग्राम पंचायत को विकासखंड जेवर में सम्मिलित किया गया , विकासखंड दनकौर के समाप्त होने पर शासन ने नरेंद्र सिंह पवार खंड शिक्षा अधिकारी दनकौर का स्थानांतरण कार्यालय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) बरेली में हो जाने पर दनकौर ब्लॉक के समस्त शिक्षकों में भारी दुख है व भारी खुशी भी है की कार्यालय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बनने पर आज उनकी भारी नम आंखों से विदाई की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता दनकौर ब्लॉक के वरिष्ठ प्रधानाध्यापक तारीख अजमत ने की, कार्यक्रम का संचालन उमेश राठी ने किया . पवार जी का कार्य शिक्षक हित में सर्वोपरि रहा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भव्य विदाई दी गई नव नियुक्त खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह श्रीवास्तव का निरंजन सिंह नागर जिलाध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया कृष्ण कुमार शर्मा अशोक कुमार प्रमोद कुमार शर्मा सतवीर नागर संजय भाटी सुरेंद्र शौकत विनीत रावत दिशा चौधरी राकेश गौतम अनिल कुमार ज्ञानचंद इंतजार सतीश अशोक कुमार राकेश कुमार कमलेश यादव अफजाल राजेश राम कुमार शर्मा परवेज आलम आदि भारी संख्या में शिक्षक विदाई कार्यक्रम में शामिल रहे
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know