बिधूना औरैया सामु०स्वा०केन्द् विधूना मे विश्व स्तनपान सप्ताह के शुभारम्भ होने पर पदम सिंह नर्स मेंटर ने प्रसब बाद माताओ को शिशु के स्तनपान के लिए जागरूक किया ,नर्स मेंटर ने बताया की मां का दूध शिशु के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यत आवश्यक है यह शिशु को डायरिया निमोनिया एवं कुपोषण से बचाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
पदम सिंह नर्स मेंटर ने माताओ एव साथ आये तामीरदारो आशाओ को स्तनपान का महत्व बताया एवं कहा।
जन्म के 1 घन्टे के भीतर नवजात को स्तनपान प्रारम्भ कराना है।
6 माह तक केवल मां का ही दूध पिलाये
शिशु के 6 माह पूर्ण होने पर संपूरक अहार देना प्रारम्भ किया जाये,एंव शिशु के 2 वर्ष पूर्ण होने तक स्तनपान कराया जाये।
नर्स मेंटर ने कहा कोविड काल होने पर स्तनपान का महत्व बहुत बढ जाता है क्यू की स्तनपान से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है ,WHO यूनीसेफ के माध्यम से जारी दिशा निर्देश मे साफ साफ कहा गया है कोविड से ग्रसित से माताओ को अपने शिशुओ को स्तनपान बन्द नही कराना चहिए ,अभी तक किसी शोध मे यह सावित नही हुआ है की वायरस मां के दूध से शिशु मे पहुच सकता है, बस मां को सावधानी बरतने की आवश्यकता है जैसै की मां को दूध पिलाने से पहले स्तनो को और स्वयं के हाथो को सावुन से कम से कम 40से०तक हाथ धोने है एव मुह नाक पर मास्क लगाना चाहिए।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know