Top News

तहसील रसूलाबाद सभाकक्ष में ब्लॉक प्रमुख संग अधिकारियों ने मनाया अमृत महोत्सव

उत्तर प्रदेश न्यूज 21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियशन
कानपुर देहात ।तहसील रसूलाबाद तहसील रसूलाबाद में अमृत महोत्सव का चल रहा कार्यक्रम के अन्तर्गत सभा कक्ष में उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा के नेतृत्व में सरकार की मनसानुरूप  आजादी के 75 वी वर्षगाँठ के दौरान जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी के लिए अपने परिवारों की चिंता न् करते हुए अपने प्राणों की आहूत दे कर गुलामी की जंज़ीरों में जकड़ा हर भारतीय स्वतंत्रता की वाट देख रहे लोगों के लिए संघर्ष किया और अपने प्राणों की भी चिंता नहीं की आज सभी भारतीयों को आजादी मिली जिनको सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहा और उन महाँ पुरषों की जीवन गाथा को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनको नमन किया और इसी क्रम में तहसील रसूलाबाद की ही धरती पर अंग्रेजों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त होनेवालों में अमर सहीद राजा दरियाव चन्द्र का नाम आता है जिनको रसूलाबाद थाना परिषर  में फाँसी पर लटका दिया गया था आज हम सभी लोग महाँपुरसों के आशीर्वाद से तो आजाद हो गए लेकिन दुर्भाग्य इस बात का है कि भ्रष्टाचार रूपी जंजीर रूपी व्यवस्थाओं  में जकड़ कर रह गए  इस  मौके पर SDM अंजू वर्मा तहसील दार अजीत कुमार  व ब्लॉक प्रमुख राधा द्विवेदी  खण्ड विकास गीतम सिंह  अक्षय द्विवेदी  किशन द्विवेदी   जितेंद्र द्विवेदी  प्रमोद त्रिवेदी मीनू शुक्ला  प्रभा संकर पांडेय सत्यम शुक्ला शोभित शुक्ल अनुरुद्ध द्विवेदी रामजी पांडेय आदि लोग उपस्थित रह

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने