Top News

फिर शर्मसार हुयी खाकी कानपुर देहात -वही कानपुर देहात मे दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही हैं

फिर शर्मसार हुयी खाकी 
कानपुर देहात -वही कानपुर देहात मे दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है जहां खाकी ने महिलाओ की मर्यादा की सारी सीमाये तार तार कर दी है अभी लखीमपुर की घटना को चन्द रोज भी नही हुए कि योगी की पुलिस ने फिर अपना आपा खो दिया है मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने के गांव दुर्गदास पुर का है जहां सम्बन्धित चौकी इंचार्ज उनि. महेन्द पटेल ने और चार सिपाहियों ने एक परिवार पर कहर ढहा दिया बिना महिला का. के पीडित के घर दविस देने पहुचे चौकी इंचार्ज ने पूरे परिवार की महिलाओ  को चौकी इंचार्ज नेे शिवम की मां श्यामा देवीपत्नी इंदजीत को गिरा गिरा कर मारा व पीडिता के सीने पर चढ़ा गये जव अपनी सास को बचाने आयी बहू आरती को भी चौकी इंचार्ज ने नही छोड़ा और उसको गिरा कर सीने पर चढ गये  शिवम को भी गिरा गिरा कर पूरे गांव के सामने मारते हुये दारोगा जी थाने ले गये जबकि पीडित पछ के विरूद्ध कोई एनसीआर तक नहीं है सम्बन्धित मामले को लेकर पीडित परिवार बिल्हौर से विधायक श्री भगवती प्रसाद सागर जी से दिनांक 16/07/21 को मिला और परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना होने का अंदेशा बताया जिस पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए मा. विधायक जी ने आई जी कानपुर जोन को सम्बन्धित घटना से अवगत करा दिया था किन्तु आई जी साहव व मा. विधायक जी के आदेश को ना मानते हुये चौकी इंचार्ज ने अमानवीय कृत को अंजाम दिया अव देखना है कि महिलाओं के सम्मान में हमेशा आवाज बुलंद करने वाले मा. प्रधानमंत्री जी व मा.  मुख्यमंत्री जी इसमें कब तक न्याय करते हैं|
पीडित शिवम मो0नं.7394093286

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने