औरैया के अयाना में सुबह हत्या से दहला प्रशासन सब्जी विक्रेता की गला रेतकर हत्या

औरैया के अयाना में सुबह हत्या से दहला प्रशासन सब्जी विक्रेता की गला रेतकर हत्या

औरैया उत्तर प्रदेश के थाना अयाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरवा अन्तौल गांव का निवासी सुखपाल पुत्र पूरन लाल उम्र लगभग 38 वर्ष का आज सुबह  पहरसमय लगभग 4:30 बजे अपने घर से सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी औरैया के लिए निकला था जैसे ही औरैया इटावा नेशनल हाईवे के किनारे पहुंचा पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी शरीर में कई धारदार हथियार से प्रहार किए गए हत्यारों ने मृतक के गुप्तांगों पर भी हमला किया यह घटना लगभग 50 मीटर दूर लखनपुर गांव के निकट  की है मृतक कीहत्या किन कारणों से हुई यह अभी तक पता नहीं चल सका मृतक सुखपाल सब्जी बेच कर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा था क्षेत्रीय लोगों ने बताया मृतक  बहुत ही सीधा साधा व्यक्ति था  किसी से लड़ाई  भी नहीं थी घटना की सूचना जैसे ही मृतक  केपरिवारी जनों को मिली पूरे गांव में कोहराम मच गया परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के तीन बच्चे बताए जा रहे हैं जिनकी उम्र 10 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक बताई गई है परिवारी जनों ने अभी तक थाने में लिखित तहरीर नहीं दी है
बताते चलें यह घटना पूर्वा अंतौल से निकल कर आई है 
घटनास्थल   पर पहुंचकर जांच में जुटी फॉरेंसिंग टीम पुलिस अधीक्षक अर्पणा गौतम ने मौके पर पहुंचकर सी।ओ अजीतमल को दिए दिशा निर्देश हत्यारों का नहीं लगा अभी तक कोई सुराग  पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर  शवको भेजा पीएम हाउस सी ओ अजीतमल ने बताया अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है जैसे ही तहरीर मिलेगी उसी के आधार पर कार्रवाई आगे की जाएगी।


Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم