पहली हल्की बरसात में घरों में घुसा पानी*

*पहली हल्की बरसात में घरों में घुसा पानी*

*कंचौसी,औरैया।* सहार ब्लॉक के ग्राम ढिकियापुर सब्जी के आस पास स्थित बने मकानों में रात भर हुई रिमझिम बरसा के कारण घरों में पानी भर गया है। इन घरों के आस पास नाली न होने के कारण जल निकासी का कोई साधन नहीं है।सब्जी मंडी में रहने वाले लोगो का कहना है कि यदि जल निकासी का कोई उपयुक्त उपाय न किया गया तो आने वाली बरसात में करीब आधा दर्जन मकान धराशाही हो जायेगे। इन घरों में रहने वाले मांगे लाल ,बाला जी , राम आसरे व लालाराम आदि ने बताया कि यदि जल निकासी हेतु नाली का निर्माण हो जाए तो इस जटिल समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।इस संबंध में लोगो ने नव निर्वाचित ग्राम प्रधान राजू राठौर से शीघ्र ही नाली बनाए जाने की मांग की है। इस संबंध में ग्राम प्रधान ने आश्वासन दिया है कि बस्ता मिल जाने के बाद नाली निर्माण करवाया जाएगा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने