*हत्यारोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*औरैया।* स्वाट टीम औरैया व थाना एरवाकटरा टीम द्वारा रविवार 13 जून 2021 को अभियुक्त व उसके सहयोगी द्वारा ग्राम कुचैला में अपनी पत्नी की हत्या व अपनी सास को जान से मारने के प्रयास के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमा विभिन्न धाराओं के अलावा हत्या की धारा में वांछित अभिक्तगणों व उनके अन्य दो साथियों को मय घटना में प्रयुक्त हथियार व स्कार्पियों गाड़ी के साथ पकड़ने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।
पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम व अपर पुलिस शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह के कुशल मार्ग दर्शन में एवं थाना प्रभारी एरवाकटरा व स्वाट टीम प्रभारी के नेतृत्व में उपरोक्त अभियुक्तगण के गिरफ्तारी के लिए गठित टीम द्वारा रविवार 13 जून 2021 को रात्रिगश्त के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्तगण व उनके दो अन्य साथी जयसिंहपुर गांव के आगे मोड के पास खड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मय स्वाट टीम अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर समय करीब सवा 3 बजे एकबारगी दविश देकर सभी अभियुक्तगण सौरभ यादव पुत्र लाखन सिंह, सुनील कुमार पुत्र लाखन सिंह निवासीगण ग्राम गौबरिया थाना चौबिया जनपद इटावा को उनके अन्य दो साथी रवि यादव पुत्र गौतम सिंह यादव निवासी यदुवंश नगर कालोनी नयी मण्डी थाना न्यूफैन्डस कालोनी जनपद इटावा व अरूण यादव उर्फ बऊआ पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बझेरा थाना भरथना इटावा को मय घटना में प्रयुक्त एक अदद देशी पिस्टल व 4 अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद देशी तमचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस एवं 2अदद खोखा कारतूस पिस्टल से फायर शुदा व एक अदद स्कार्पियो गांडी के साथ पुलिस टीम तथा स्वाट टीम के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से वरामद अवैध शस्त्र व कारतूस के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त सौरभ द्वारा बताया गया कि उसको हथियार अभियुक्त रवि यादव द्वारा मुहैया कराया गया, तथा बताया कि वे वादी मुकदमा द्वारा मुकदमे की पैरवी से नाखुश होकर सौरभ , रवि यादव , सुनील कुमार व अरूण आदि वादी राजेन्द्र सिंह की हत्या के लिए जा रहे थे। परंतु पुलिस की निगरानी के चलते वह लोग घटना को अंजाम नहीं दे सके।गिरफ्तार करने वाली टीम स्वाट टीम प्रथम व गिरफ्तार करने वाली टीम थाना एरवाकटरा द्वितीय उ0 नि0 जितेन्द्र कुमार, नरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, हे0 का0 संजय सिह,उ० नि० देवेन्द्र प्रसाद, का0 ललित, का0 राहुल कुमार, का0 धर्मेन्द्र शर्मा, का० सुरेंद्र कुमार, का0 अजय गुप्ता, का० अंकित, का० बंसल, का०आकाश, का0 वेद रत्न त्रिपाठी, का0 विवेक कुमार, का0 सचिन भाटी, का0 प्रभातमणि,का० अमरदीप, का0 धर्मेन्द्र (सर्विलांस) , चालक का0 आशीष कुमार,
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know