विधूना क्षेत्र के ग्राम हरदू में थ्रेसर से कटकर महिला की हुई दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश न्यूज21

बिधूना। होनी को कोई नही जानता, अचानक दर्दनाक घटना उस समय घटित हुई जब महिला थ्रेसर से गेहूं कटा रही थी। आपको बतादें औरैया जिले के थाना बेला क्षेत्र के ग्राम हरदू में दर्दनाक घटना घटित हुई है। बतादें ग्राम हरदू निवासी जयदेवी उम्र 44 बर्ष पत्नी पतरौल अपने खेतों पर थ्रेसर द्वारा गेहू कटाई का कार्य करवा रही थी। उसी दौरान अचानक अज्ञात कारणों से उनकी साड़ी थ्रेसर के टपलिंग में जाकर फस गयी।जिससे वह थ्रेसर की चपेट में आ गयी महिला देखते ही देखते कट गई जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना को देख मौजूद किसानों ने किसी तरह शव को थ्रेसर से बाहर निकाला। वही घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم