उत्तर प्रदेश न्यूज21घनश्याम सिंह वरिष्ठ संवाददाता
अलीगढ़:राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ ) अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ व पूर्व सांसद प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर सहित समाज सेवियों को समाज सेवा में निरंतर कार्य करने व समर्पित रहने के लिए अलीगढ के नगला डालचंद स्थित नर्मदेश्वर मंदिर के प्रांगड़ में धनगर समाज के कार्यक्रम में प्रबुद्धजनो ने स्वागत व सम्मानित किया,इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राजनीति समाज सेवा का सशक्त माध्यम है,समाजसेविका लक्ष्मी धनगर समाज व राजनैतिक क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रही है, कार्य करने वालों का सम्मान करने से उनका उत्साह बढ़ता है, धनगर समाज को लक्ष्मी धनगर पर गर्व है समाज तन मन धन से उनके साथ है. इस दौरान लक्ष्मी धनगर ने कहा कि सभी का शत शत आभार है,और यह पहल बहुत ही सराहनीय है इससे उनका उत्साह दोगुना हुआ है। समाज सेवा के लिए अत्यधिक साधन/ संसाधन की आवश्यकता नहीं होती है, व्यक्ति के निरंतर प्रयास व समाज के सहयोग से स्वप्न जैसे लगने वाले कार्यों को साकार किया जा सकता है, समाज ही मेरी शक्ति है. समाज के सभी सम्मानित साथीगण अपने कार्य को इसी लग्न व ऊर्जा के साथ बढायेंगे तो धनगर समाज, प्रदेश व राष्ट्र का विकास निश्चित है. कार्यक्रम में करन सिंह धनगर,आनंद धनगर सूरजपाल फ़ौजी, धारा सिंह धनगर, सर्वेश कुमार, नरेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, केशव मोहनियाँ, भवानी सिंह, अर्जुन सिंह, सोवरन सिंह, विमलेश, गुड्डू, पौरस, राहुल, पंकज, कौशल सोनू, सत्येंद्र, मोहनलाल धनगर इत्यादि उपस्थित थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहनलाल धनगर ने की।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know