●आओ मिलकर करें मदद"(संस्था)के स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया●
उत्तर प्रदेश न्यूज21 घनश्याम सिंह
औरैया:जनपद की प्रख्यात समाजसेवी संस्था "आओ मिलकर करें मदद" के सफलता पूर्वक समाजसेवा के पाँच वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में संस्था से सम्बद्ध छात्रों के बौद्विक विकास के लिए विकास खंड सहार के ग्रांम पुरवा देवी दास में कार्यशालाएं आयोजित की गईं।आओ मिलकर करें मदद"(संस्था) की टीम के समर्पित स्वयं सेवकों के प्रयास द्वारा दिनाँक 22 फरवरी 2021 से लगातार अलग-अलग विषय विशेषज्ञों को बुलाकर एकेडमी में पढ़ने वाले व अन्य छात्र/छात्राओं के बौद्धिक व शारीरिक विकास हेतु निःशुल्क कार्यशालाएं आयोजित की गईं।कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यशालाओं में संगीत,साइंस प्रयोग, जुडो-कराटे, विचार गोष्ठी(विलेज टूरिज्म,योगा, मेडिटेशन पर प्रत्येक दिन टिप्स दिये गए,
कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए स्थानीय बहाई आध्यात्मिक सभा बेला के सचिव घनश्याम सिंह ने "आओ मिलकर करें मदद" संस्था के संस्थापक अनुराग सिंह व उनके जाबांज साथियों की समाजसेवा की सराहना करते हुए कहा कि हमारा समाज,समुदाय व संसार तभी प्रगति करेगा जब बच्चों को नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा मिलेगी, समाज के वास्तविक विकास के लिए यह अत्यंत आवश्यक है,इसके लिए शिक्षकों के साथ अभिवाबकों को भी सतत प्रयास करना होगा,उन्होंने कहा कि नैतिक व शिक्षा के अभाव में आज का युवा अपने लक्ष्य से भटक कर नशा, अंधविश्वास,अपराध,अनैतिकता में फंस गया है,हमें उनका मार्गदर्शन करना होगा,उन्होंने बताया कि नशा किसी भी दृष्टिकोण से मनुष्य के लिए हितकारी नहीं है,इससे व्यक्ति का तन,मन,धन सर्वस्व नष्ट हो जाता है,इसलिए इसे समाज से दूर करना ही होगा,उन्होंने नशा उन्मूलन पर आधारित रचना
"जो नाश कर डाले स्वयं को ऐसा नशा क्या!
हाथ क्यों डाले गले में देखो रह गया अवशेष क्या!!"
प्रस्तुत की जिसे सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए,उन्होंने इस अवसर पर समाजसेवी संस्था के संस्थापक अनुराग सिंह व राष्ट्रीय अध्यक्ष डी आर अनुरागी को उपासना ग्रह का चित्र भेंट कर सम्मानित किया,कार्यक्रम के संबंध में संस्था के संस्थापक अनुराग सिंह ने बताया कि संस्था सभी छात्रों को निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ ड्रेस और अन्य चीज़े भी मुहैया करवा रही है। संस्था के अंतिम दिन संस्था के अध्यक्ष अनुरागी व इश्किस्तान ने बच्चों के लिये अपनी-अपनी प्रस्तुति दीं। इस मौके पर संस्था के संस्थापक अनुराग सिंह अकेडमी इंचार्ज विकास, अध्यापक मनोज, अमित, रजनीश, नूरआलम, विप्लव, विपिन, अभिषेक महिला टीम की सदस्या अनुराधा, विजया, एकता, शिवांगी अंजू आदि ने सराहनीय योगदान दिया,संस्था के कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर दिल्ली से पधारे डॉ. शमा भूटानी उपस्थित रहीं, महिला सशक्तिकरण के लिये उत्तराखंड से चन्दना और गौरी बच्चों को म्यूजिक क्लास "ज़िंदगी मुबारक" टीम से देव, भरत, निखिल ने दी। फोटोग्राफी की क्लास तमिलनाडु से आये ललिथ और उत्तराखंड से आशीष आदि ने दी एवं योग की क्लास संस्था के पदाधिकारी यश और चन्दना ने दी,इस मौके पर संस्था से संबद्ध छात्र-छात्राओं ने एक से एक बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know