सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन अधिकारी व रोडवेज के अधिकारियों की मौजूदगी में वाहनों की फिटनेस को लेकर अभियान चलाया गया

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:जिले से है यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न मार्गो पर सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन अधिकारी व रोडवेज के अधिकारियों की मौजूदगी में वाहनों की फिटनेस को लेकर अभियान चलाया गया।इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी कर बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई। पीटीओ रेहाना बानो व रोडवेज औरैया के एआरएम आर एस चौधरी के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई से डग्गामार वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। वही पीटीओ के द्वारा रोडवेज की बसों को भी चेक किया गया। इस दौरान कई बसों में फिटनेस न होने के कारण उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। पीटीओ ने बताया है कि सड़क सुरक्षा माह के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। आए दिन हो रहे सड़क हादसों के पीछे सबसे बड़ा कारण यातायात नियमों का पालन न करना है।इसलिए लोगों से अपील की जा रही है कि यातायात नियमों का पालन करें।दोपहिया और चार पहिया वाहनों को चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का जरूर उपयोग करें। एआरएम श्री चौधरी ने बताया है कि परिवहन विभाग की बसों की फिटनेस उनकी देखरेख में की जा रही है और औरैया डिपो में लगी हुई सभी बसे लगभग पूरी तरह से फिट हैं। रोडवेज बस के चालक अतुल सक्सेना से बात की गई तो उन्होंने बताया सीट बेल्ट का प्रयोग तो वह भी करना चाहते हैं। मगर बसों की हालत इतनी खस्ता हाल है कि बेल्ट तो है मगर उसे फंसाने के लिए उसमें पिन नहीं है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم