उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:कोरोना वैक्सीनेशन में गुरुवार को मंडलभर में औरैया जिला बाजी मारने में कामयाब हुआ। कानपुर देहात ने दूसरा नंबर पाया। मंडल के छह जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य 11,268 था, जिसमें से 8,532 हेल्थ वर्कर को ही वैक्सीन लगाई जा सकी।
अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्रा ने बताया कि औरैया जिले में 525 में से 481 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगवाई जो 91.4 फीसद है। कानपुर देहात जिले में 1323 हेल्थ वर्कर में से 1049 हेल्थ वर्कर वैक्सीन लगवाने पहुंचे। फीसद 79.3 रहा। तीसरे नंबर पर कन्नौज जिला रहा, यहां 1405 में 77.08 फीसद 1083 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जा सकी। वहीं, कानपुर नगर जिला चौथे स्थान पर रहा।
यहां 4383 में से 3311 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लग सकी, जो 77.5 फीसद है। इसी तरह इटावा जिले में 2263 हेल्थ वर्कर में से 1695 ही वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। यहां वैक्सीनेशन 71.73 फीसद ही हुआ। फर्रुखाबाद जिला इस बार फिसड्डी रहा। यहां के 1372 में से 913 हेल्थ वर्कर ने ही वैक्सीन लगवाई, जो 66.55 फीसद रहा।
सबसे पहले मंडलायुक्त को लगेगी कोरोना की वैक्सीन
आज से फ्रंटलाइन वर्कर का होगा टीकाकरण, उर्सला अस्पताल में डीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को लगाई जाएगी कोविशील्ड वैक्सीन जिले में फ्रंटलाइन वर्कर को शुक्रवार सुबह से कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। सुबह 9.30 बजे मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर को सबसे पहले उर्सला अस्पताल में कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद डीएम आलोक तिवारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का वैक्सीनेशन होगा। पहले दिन 1625 फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 12 वैक्सीनेशन सेंटर पर 13 बूथ (सेशन साइट) बनाए गए हैं। सर्वाधिक दो बूथ पुलिस लाइन में बनाए गए हैं। सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। फ्रंटलाइन वर्कर के अलावा हेल्थ वर्कर को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। उनके लिए 16 वैक्सीनेशन सेंटर पर 21 बूथ बनाए गए हैं, जहां 3250 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई जानी है।
फ्रंटलाइन वर्कर का यहां होगा वैक्सीनेशन
उर्सला अस्पताल, पुलिस लाइन, जागेश्वर अस्पताल, अर्बन पीएचसी नवाबगंज, अर्बन पीएचसी पनकी, सीएचसी कल्याणपुर, सरसौल, बिधनू, शिवराजपुर, ककवन, घाटमपुर व पतारा।
-----------
हेल्थ वर्कर को यहां लगेगी वैक्सीन
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कांशीराम अस्पताल, आइएमए हॉल, रामा मेडिकल कॉलेज, नारायणा मेडिकल कॉलेज, रीजेंसी हॉस्पिटल सर्वोदय नगर, नार्थ स्टार, जेएल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय, मरियमपुर अस्पताल, आभा नर्सिंग होम, चांदनी हॉस्पिटल, न्यू लखनपुर हॉस्पिटल, पॉलीवाल डायग्नोस्टिक, लाइफट्रॉन हॉस्पिटल, लक्ष्मी हॉस्पिटल, एसपीएम हॉस्पिटल।
-----------
1625 फ्रंटलाइन वर्कर
12 वैक्सीनेशन सेंटर
13 बूथ
-----------
3250 हेल्थ वर्कर
16 वैक्सीनेशन सेंटर
21 बूथ
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know