Top News

टेनिस बॉल क्रिकेट के खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट खेल को स्पोर्टस कोटे के तहत केंद्र सरकार की नौकरी की सूची में शामिल करने पर यूपी टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों में हर्ष की लहर है। एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र पाल ने बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट खेल में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की झोली भी अब सरकारी नौकरी से वंचित नहीं रहेगी पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि टेनिस बॉल क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिए यह स्वर्ण युग की शुरुआत है  इसके लिए उन्होंने एसोसिएशन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं खेल मंत्री किरण रिजीजू का आभार जताया है भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के महासचिव इमरान लारी ने सरकार के इस निर्णय को खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होना बताया है उन्होंने कहा कि 1999 में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के कार्यकाल में भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा इस खेल को मान्यता प्रदान की गई थी भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान अमन राज ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ी उत्साहित हैं। सरकार के इस निर्णय पर खुशी जाहिर करने वालों में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष वसी उल्लाह खान, संयुक्त सचिव जितेंद्र चौधरी, गोरखपुर टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजू सिंह, सचिव इतरत हुसैन, उत्तर प्रदेश टीम के कोच जमील अहमद, आदित्य शुक्ला, महिला टीम की कोच फिरोज आरा, खिलाड़ियों में प्रीति सिंह, गौरव सिंह आदि शामिल रहें।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم