ग्राम खोयला बम्बा के पास एक बाग में हरे पेड़ो का कटान

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:क्षेत्र के ग्राम खोयला बम्बा के पास एक बाग में हरे पेड़ो का कटान हो रहा था जिसकी सूचना किसी ने वन विभाग को दे दी । सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये और हरे पेड़ काट रहे लकड़ी ठेकेदार पर दस हजार पांच सौ का जुर्माना लगा कर वन विभाग में मुकदमा भी दर्ज कराया । वन विभाग की इस करवाई से लकड़ी ठेकेदारों में हड़कम्प मच गया है । थाना क्षेत्र के ग्राम खोयला बम्बा के समीप आशीष दुबे के बाग में हरे पेड़ो का कटान हो रहा था जिसकी सूचना किसी ने वन विभाग को दे दी। सूचना पाकर प्रभारी वन अधिकारी सुन्दरेश , वन दरोगा डी.एस. गौतम , रेंजर महादेव , फारस गार्ड राहुल पचौरी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गये जहां पर उन्होंने देखा लकड़ी का कटान हो रहा है ।मौके पर बाग के मालिक मौजूद थे जिनसे लकड़ी काटने का परमीशन मांगा गया तो उन्होंने वन विभाग द्वारा जारी किया गया चार पेड़ो का परमीशन दिखाया । वन दरोगा ने परमीशन में चार पेड़ देख कर वहां काटे गये पेड़ो की जड़ो को गिना तो वह आठ निकली जिस पर वन विभाग ने मौके पर ही दस हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाकर विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया । वन विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से लकड़ी ठेकेदारों में हड़कम्प मच गया है ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم