उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
दिबियापुर(फफूंद):समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता/व्यापार सभा अध्यक्षय विपिन गुप्ता द्वारा लगातार जिला औरैया में भ्रमण जारी है। विपिन गुप्ता को समाजवादी पार्टी के मुखिया/राट्रीय अध्यक्षय/ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी वादी पार्टी व्यापार मण्डल का जब से जिला अध्यक्षय बनाया गया है। तब से विपिन गुप्ता निरन्तर बेजोड़ मेहनत और व्यापार सभा की कार्यकारणी का विसतार करने में जुट गए है।उन्होंने अपने सभी साथियों से अपील की है।कि बर्तमान सरकार ने लोगो को सिर्फ गुमराह किया है।और जब से ये सरकार है तब से सिर्फ भोली भाली जनता को बेबखुफ बनाने का काम किया है।जुमलेबाजी का काम किया है। वही जिलाध्यक्ष व्यापार सभा औरैया विपिन गुप्ता ने 2022 में समाजवादी पार्टी को पुनः सत्ता में लाने के लिये जिला औरैया के फफूंद में लोगो से जनसंपर्क किया।साथ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष दोहरे, विकास राजपूत, पिंटू सिंह, धीरज सिंह, सोनू राजपूत, गोविंद राजपूत आदि मौजूद रहे।
इनसेट......
वही दिवियापुर विधानसभा के गांव मदन सिंह पुरवा में भी लोगो से मिले।जिलाध्यक्षय व्यापार सभा द्वारा व्यापार सभा के नवनियुक्त जिला सचिव मंयक सिंह व दीपक सविता विधानसभा उपाध्यक्ष के कार्यकताओं ने सपा जिलाध्यक्ष व्यापार सभा विपिन गुप्ता जी का 11 किलो की फूलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।व्यापार सभा के अध्यक्षय द्वारा सभी लोगों से अपील की, कि वह मिशन 2022 में साइकिल को वापस सत्ता मव लाने का आवाहन किया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know