अधिवक्ताओं की कलम बंद हड़ताल में अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने वसीका नवीसों, स्टांप वेंडरों को शो कॉज नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया(विधूना):तहसील कार्यालय में कथित भ्रष्टाचार एवं समस्याओं को लेकर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की कलम बंद हड़ताल में वसीका नवीसों के शामिल होने को लेकर अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने वसीका नवीसों, स्टांप वेंडरों को शो कॉज नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि नोटिस मिलने के बाबजूद भी वसीका नवीस स्टांप वैंडर हड़ताल पर रहें तो उनके लाइसेंस निरस्त कर रजिस्ट्री कार्यालय को औरैया संबद्ध कर दिया जाएगा। उन्होंने अधिवक्ताओं से जनहित में हड़ताल को वापस लिए जाने को कहा। एडीएम रेखा एस चौहान ने इस मौके पर कहा कि वरासत को लेकर अविवादित वरासत अभियान को लेकर औरैया जिले में अब तक 4600 वरासतें की गई हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार के निर्णय के चलते लोगों को सहुलियत देने के लिए 15 दिसंबर 2020 से 15 फरवरी तक यह अभियान चलाया गया था। कहा अभियान की सफलता को देखते हुए इसको 28 फरवरी तक कर दिया गया है। एडीएम तहसील कार्यालय से बिधूना कस्बे के कुरपुरा गांव के सपेरा बस्ती में प्रधानमंत्री आवास को लेकर पहुंची जहां उन्होंने गरीबों की जमीनी हकीकत को देखा। इस दौरान एसडीएम राशिद अली खान, तहसीलदार गौतम सिंह, आर के बबलेश कुमार, अनूप बाजपेयी आदि मौजूद थे|

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم