Top News

पहले दुष्कर्म किया फिर पहचान जाने के भय से रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
उन्नाव: माखी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 9 वर्षीय बेटी 27 जनवरी की सुबह घर से जानवर को चराने के लिए गई हुई थी। दोपहर बाद तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए और उसकी खोजबीन शुरू की। जिसके बाद शाम को उसके खेत के पास स्थित दुसरे खेत में उसका शव पड़ा मिला। बच्ची का गला रस्सी के साथ उसी के स्वेटर से कसा गया था। उसके चेहरे पर खरोंच के निशान होने से उसके साथ दुष्कर्म किए जाने को भी बल मिल रहा था । वहीं मृतका के पिता ने भी दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया था । आज पीएम रिपोर्ट में दुष्कर्म व गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने पर एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है । एसपी ने बताया कि अभियुक्त ने पहले दुष्कर्म किया फिर पहचान जाने के भय से रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी । एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम देकर शीघ्र खुलासा करने पर हौसला अफजाई की है ।माखी थाना क्षेत्र में 9 साल की क्लास 5 की छात्रा का एक सरसो के खेत में 27 जनवरी की शाम को शव मिलने से हड़कंप मच गया, शव के पास से स्वेटर व रस्सी मिली थी । जिससे रस्सी व स्वेटर से गला दबाकर मासूम को मौत के घाट उतारे जाने की पुष्टि हो रही थी । जिस तरीके से शरीर में खरोंच के निशान पाए गए, उससे साफ लग रहा था कि मृतका ने अपने बचाव में संघर्ष किया है । घटनास्थल पर जो हालात मिले है, उससे दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने को बल मिल रहा था। मगर एएसपी वीके पांडेय लगातार दुष्कर्म की घटना से नकार रहे थे । कल शव का 3 डॉक्टर के पैनल से वीडियोग्राफी में कराया गया । जिसमें दुष्कर्म के बाद गला दबाकर मासूम की हत्या से पर्दा उठा। फिर भी पुलिस कुछ बोलने से कतराती रही।आपको बता दें कि मृतका के पिता ने घटना के दिन गांव के रामखेलावन, शंकर , सोनेलाल व कल्लू समेत 4 पर जमीनी विवाद में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। चारो आरोपी पुलिस की हिरासत में है । 46 घंटे के अंतराल में पुलिस ने धर्मवीर नाम के अभियुक्त के द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म कर हत्या का खुलासा किया है । एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नाबालिग से पहले युवक ने दुष्कर्म किया, फिर पहचाने जाने के डर से एक रस्सी से गला दबाकर हत्या कर शव घटनास्थल से दूर दूसरे खेत में छिपाकर फरार हो गया था । पुलिस की सख्त पूछताछ मे अभियुक्त धर्मवीर ने कई बार गुमराह करने का प्रयास भी किया । अंत में धर्मवीर ने पहले दुष्कर्म फिर हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया है । अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है । इसके खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत कठोरतम कार्रवाई की जा रही है । फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर , जल्द से जल्द कड़ी कारवाई सुनिश्चित कराने का प्रयास रहेगा ।


Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने