उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:ब्लाक अछल्दा में किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान गोष्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री लाखन सिंह ने किसानों को सम्बोधित कर प्राकृतिक खेती व किसानो के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया।विकासखंड अछल्दा में किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान मेला प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री लाखन सिंह पहुंचे । इस दौरान ब्लाक में मौजूद किसानों को लाखन सिंह ने सम्बोधित किया और गौ पर आधारित प्राकृतिक खेती करने के टिप्स भी दिए इसके साथ भी भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान कल्याणकारी योजनाओं की किसानों को जानकारी दी गई जिससे सभी किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सके । इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों में व्लाक में अपने- अपने स्टाल भी लगाए कृषि मंत्री ने ब्लाक में लगे सभी स्टॉलों को घूम-घूमकर देखा और स्टालों के विषय मे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से जानकारियां ली ।कार्यक्रम के दौरान जीतेन्द्र सिंह सेंगर ,राजीव राजपूत कौशलेन्द्र सिंह, महेश चंद्र कौशल शरद सिंह राणा, आशाराम राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know