Top News

बार बालाओं संग मंच पर ठुमके लगाते मंत्री का VIDEO हुआ वायरल

JDU MLA Dance: बिहार में जेडीयू विधायक के डांस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेता जी बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं
उत्तर प्रदेश न्यूज21टीम

भागलपुर:बिहार में सत्तारूढ जेडीयू के एक विधायक का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक जी ठुमके लगाते दिख रहे हैं. वीडियो नवगछिया के गोपालपुर से जदयू विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का है, जिसमें वो बार बालाओं के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं,इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है.वीडियो शनिवार और रविवार की रात नवगछिया के इस्माईलपुर प्रखंड के छोटी परबत्ता कार्तिक स्थान का बताया जाता है, जहां विधायक जी नर्तकियों के साथ ठुमके लगा रहै हैं. वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं जोरों पर है. कोई वीडियो पुराना बता रहा है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि विधायक जी के गांव इस्माईलपुर प्रखंड के छोटी परबत्ता गांव के कार्तिक स्थान में दो दिन पहले रात को आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम हुआ था और यह वीडियो उसी समय का है.आर्केस्ट्रा में विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज ने पहले तो भक्ति गाने पर और फिर बाद में भोजपुरी गानों पर नर्तकियों के साथ ठुमके लगाये. विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज का नर्तकी के साथ ठुमके

लगाने का यह कोई पहला वीडियो वायरल नहीं हुआ है. इससे पहले भी वो एक शादी समारोह में बारात गये थे, जहां उन्होंने बार बालाओं के साथ ठुमका लगाया था. इसके अलावे वर्षों पहले नवगछिया के एक व्यवसायिक संगठन के कार्यक्रम में भी ठुमका लगा हुआ वीडियो वायरल हो चुका है.गौरतलब हो कि नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर इलाके का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बहरहाल वीडियो में कितनी सच्चाई है और यह जांच का विषय है और सबसे बड़ी बात कोरोनाकाल में इस तरह के आयोजन से पहले क्या प्रशासनिक स्वीकृति ली गयी थी या नहीं. अगर ली गयी तो कैसे स्वीकृति दी गयी और अगर नहीं ली गयी तो फिर प्रशासन की ओर से आयोजन करने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से किस तरह की कार्रवाई होगी.

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने