Top News

जेनब व शनि फाउंडेशन द्वारा गरीब परिवारों को दिए गए कंबल

शनि फाऊंडेशन व जेनब फाउंडेशन द्वारा गरीव परिवारों को कम्बल बितरण का आयोजन किया गया

गौतम बुध नगर मनोज तोमर ब्यूरो चीफ


गौतम बुध नगर :-दादरी क्षेत्र के ग्राम प्यावली में आज शनि फाउंडेशन व जेनब फाउंडेशन द्वारा गरीव परिवारों को कम्बल बितरण का आयोजन किया गया।जिसमें आस पास के गावो के काफी लोग इकट्ठा हुए।शनि फाउंडेशन व जेनब फाउंडेशन हमेशा से गरीब लोगों की सहायता करती हुई आ रही है।समय समय पर लोगो के बीच मे ऐसे कार्य करती रहती है। शनि फाउंडेशन व जेनब फाउंडेशन के द्वारा समय-समय पर बच्चों को खेल एवं शिक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है व बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए समय-समय पर सम्मानित प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है, बॉबी ठेकेदार जोकि सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और क्षेत्र के सम्मानित साथियों में जाना जाता है बॉबी ठेकेदार जो सामाजिक कार्यों के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार रहते हैं क्षेत्र में मैं उनके लिए सामाजिकता का प्यार बढ़ता रहता है / इस कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर विनोद नागर के द्वारा किया गया उनका भी सामाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान प्रोफेसर विनोद नागर आए दिन कोई ना कोई सामाजिक व धार्मिक कार्य को करते रहते हैं , इस बीच उपस्थित जेनब डायरेक्टर आरिफ खान ,सचिव आयशा मिर्जा, डायरेक्टर अंकिता सील समाजसेविका, तथा शनि फाउंडेशन के डायरेक्टर इमरान खान एडवोकेट, उपसचिव एडवोकेट प्रियंका तिवारी,अकरम चौधरी, नेहा शर्मा, निशा शर्मा, सोनी भाटी, सचिव रहीस प्रधान, सतवीर सिंह नागर, देवेश शर्मा,मदन शर्मा, प्रोफ़ेसर विनोद नागर, इंस्पेक्टर प्रवीण नागर, जगत सिंह नागर लोको पायलट, बॉबी ठेकेदार, महेंद्र सिंह, डॉक्टर असरार ,डाक्टर सी पी सिंह, वकील मास्टर , रिजवान समाजसेवी जाकिर, चांद ,दिलशाद, आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने