फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर ट्रक में घुसी डीसीएम

ट्रक में तेज रफ्तार डी सी एम ने मारी टक्कर चालक की मौत।

रिपोर्ट महेन्द्र सिंह जालौन

कुठौंद
एक बार फिर तेज गति से बड़ा हादसा हुआ ।
मदारीपुर में औऱया उरई हाइवे से सिरसा कलार की ओर मुड़ रहे ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार डी सी एम ने टक्कर मार दी जिस से उसके परखच्चे उड़ गए डीसीएम में बैठा परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसके पैर में फैक्चर होने की आसंका बताई जा रही है जबकि चालक बुरी तरह से फसा हुआ था और उसने उसी में दम तोड़ दिया है । बताया जा रहा है कि सुबह के लगभग 04:30 पर मदारीपुर स्टेण्ड से सिरसा कलार की ओर जा रहे ट्रक से डी सी एम की टक्कर इतनी जोरदार हुई चालक उसी में फंस गया
।मौके पर पहुंचे मोर्निंग बाक पर जा रहे लड़कों ने पुलिस को सूचना दी , सूचना मिलते ही हदरुख चौकी प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी व ग्रामीणों की मदद से परीचालक को बाहर निकाल कर स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए जालौन भेज दिया गया है । जबकि चालक की मौके पर ही मौत हो गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने सबका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक चालक एवं डीसीएम उत्तराखंड की बताई जा रही है

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने