Top News

फफूंद रोड स्थित जिला पंचायत इंटर कॉलेज के सामने की बस्ती में कूड़े के ढेर राहगीरों के लिए परेशानी बनते जा रहे

नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन (AIPA)
मुरादगंज : कस्बा के फफूंद रोड स्थित जिला पंचायत इंटर कॉलेज के सामने की बस्ती में कूड़े के ढेर राहगीरों के लिए परेशानी बनते जा रहे हैं। आसपास के निवासियों के लिए संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।
कस्बा में जिला पंचायत इंटर कॉलेज के सामने से दलेलनगर की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे गलियों का कचरा इकट्ठा है। आसपास निवास करने वालों का दुर्गध के कारण सांस लेना मुश्किल है। जबकि इसी रोड पर इंटर कॉलेज व कोचिग सेंटर हैं। छात्र छात्राओं का प्रतिदिन आना जाना इसी रास्ते से होता है। दलेलनगर गांव की ओर जाने वालों को भी कूड़े के बीच से गुजरना पड़ता है। दुकानदार प्रबुद्ध कुमार, हरिओम, कमरुददीन, वारसी, अयूब मंसूरी, युनिस मंसूरी ने बताया कि प्रधान की ओर से आज तक साफ सफाई नहीं करवाई गई।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم