अजय राजपूत ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन (AIPA)
रुरुगंज : कस्बा के तमाम मोहल्लों में हैंडपंप खराब पड़े हैं। इस कारण लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत की ओर से जल निगम को कई पत्र लिखे जा चुके हैं। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
कस्बा के प्रत्येक मोहल्ले में दो से तीन हैंडपंप रीबोर की हालत पर आ गए है और उनसे अब पानी निकलता। इस कारण लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। बीते तीन साल से कोई हैंडपंप भी नहीं लगाया गया है और न ही किसी हैंडपंप को रीबोर किया गया। पिछले दो माह पहले कस्बा में लगे 21 हैंडपंप ने पानी देना छोड़ दिया था। उसके बाद ग्राम पंचायत ने तीन हैंडपंपों को रीबोर कराया गया जबकि अन्य रीबोर की लिस्ट जलनिगम को भेज दी थी। जलनिगम ने दो माह बीत जाने के बाद भी कोई सुध नहीं ली। जिस कारण लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान कांती देवी राजपूत ने बताया कि खराब पड़े हैंडपंप को रीबोर करने के लिए जलनिगम को पत्र लिख दिया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। वह डीएम को पत्र भेजकर शिकायत करेंगी।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know