हिस्ट्रीशीटर रामदास का बेटा गिरफ्तार, ग्रामीणों ने घेरा थाना
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
कानपुर:करोड़ों की जमीन कब्जाकर बेचने वाले फरार हिस्ट्रीशीटर रामदास के बेटे राजेंद्र को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इसकी जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्होंने ग्रामीणों को भड़काकर थाने का घेराव कर हंगामा किया।
करीब दो घंटे के हंगामे के बाद अधिकारी ग्रामीणों को समझा पाए। कटरी शंकरपुर सरांय गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर ग्राम प्रधान रामदास सैकड़ों बीघा सरकारी जमीन कब्जा कर बेच चुका है। पुलिस की शूटिंग रेंज की जमीन भी उसने कब्जा ली थी।तीन दिन पहले पुलिस ने शूटिंग रेंज की जमीन खाली कराकर रामदास, उसके बेटे राजेंद्र समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की थी। इसी मामले में कोहना पुलिस ने राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद परिजन ग्रामीणों को लेकर कोहना थाने पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस से भी अभद्रता की। सीओ कर्नलगंज दिनेश कुमार शुक्ला समेत कई थानों का फोर्स पहुंचा तब ग्रामीणों को शांत कराया जा सका। एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई जारी है। जो नामजद हैं, उनकी तलाश जारी है। इस बीच जो नाम सामने आएंगे, उनके भी नाम एफआईआर में बढ़ाए जाएंगे।घर गिराए जाने की बात कहकर ग्रामीणों को भड़कायागांव में रामदास के गुर्गे अभी भी सक्रिय हैं। यही वजह है कि जब राजेंद्र गिरफ्तार हुआ तो उसके परिजनों के अलावा गुर्गों ने गांव में घूम-घूमकर ग्रामीणों से कहा कि पुलिस-प्रशासन साजिश कर रहा है। झूठे आरोप में रामदास व राजेंद्र को फंसाया है। वे जेल चले गए तो अधिकतर लोगों के मकान गिरा दिए जाएंगे। इसके बाद 50 से अधिक ग्रामीण थाने पहुंच गए।भड़काने वालों पर होगी कार्रवाईसीओ दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जानकारी मिली है कि ग्रामीणों को भड़काया गया है। जब उनको समझाया गया तो वे आसानी से मान गए। सीओ के मुताबिक भड़काने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know