उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन नवनीत गुप्ता
औरैया:जिले भर में बुधवार को एंटी रोमियो टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम में शामिल महिला पुलिस कर्मियों ने सादे कपड़ों में सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद रहकर मनचलों व शोहदों पर निगहबानी की। महिला पुलिस कर्मियों ने जगह-जगह खड़ी मिलीं युवतियों को अपनी सुरक्षा करने के टिप्स दिए। कहा कि किसी भी सूरत में शोहदों की हरकतों न डरें बल्कि उनका डटकर सामना करें। कहा कि सभी अपने-अपने बालों में जूड़ा पिन जरूर लगाएं। जो जरूरत पड़ने पर एक हथियार का काम करेगा। उन्होंने एकांत में जाकर किसी भी व्यक्ति से बात न करने की सलाह दी। साथ ही किसी भी परेशानी में आने पर महिला हेल्पलाइन पर फोन कर सूचना देने की अपील की। कहा कि उनकी सूचना के 10 मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुंचकर तत्काल उनकी सहायता करेगी।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know