नौ और 11 में 30 तक करा लें रजिस्ट्रेशन, नहीं तो साल गया
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशिएशन
औरैया। यूपी बोर्ड के कक्षा नौ और 11 के छात्र 30 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा लें, नहीं तो उनका सत्र बर्बाद हो सकता है। यूपी बोर्ड ने अंतिम तिथि घोषित कर दी है। वहीं, 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए भी बोर्ड परीक्षा की फीस जमा करने की तिथि निकल चुकी है। अब प्रधानाचार्य फार्म ऑनलाइन करने में लगे हैं।
कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों की पढ़ाई जरूर बाधित है, लेकिन अगले सत्र की तैयारी चल रही है। विद्यालयों में दाखिले चल रहे हैं। हालांकि अभी आदेश न होने से विद्यालय में पढ़ाई करने बच्चे नहीं जा रहे हैं, ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। इसी बीच 10वीं और 12वीं के बच्चों की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर निर्धारित की गई थी, जो निकल चुकी है। अब प्रधानाचार्य बच्चों के फार्म ऑनलाइन जमा कर रहे हैं। इसके बाद इनकी गणना होगी और फार्म बोर्ड भेज दिए जाएंगे।
उधर, नौवीं और 11वीं के बच्चों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की गई है। 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन न कराने वाले बच्चे इन कक्षाओं की परीक्षा देने से वंचित हो सकते हैं। इससे उनका एक साल बर्बाद हो सकता है। जिला विद्यालय निरीक्षक हृदय नारायण त्रिपाठी ने बताया कि 30 सितंबर के बाद नौवीं और 11वीं में रजिस्ट्रेशन नहीं किए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know