कोरोना जांच के लिए कोर्ट में लगा कैंप
उत्तर प्रदेश न्यूज 21 नवनीत पोरवाल
औरैया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जनपद न्यायालय औरैया सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव न्यायालय जिला बार एसोसिएशन जनपद औरैया को निर्देशित किया है कि न्यायालय परिसर में शुक्रवार को सुबह साढ़े 10 बजे से न्यायालय में कोरोना जांच के लिए (कोविड-19) के तहत कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें वह अधिवक्तागणों एवं मुंशियों आदि लोगों की जांच कराना सुनिश्चित करें।
जांच कराने की संदर्भ में कहा गया कि जनपद न्यायालय औरैया परिसर में नोवल कोरोना वायरस से संबंधित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको दृष्टिगत रखते हुए मान्यनीय जिला न्यायाधीश औरैया के अनुपालन में न्यायालय परिसर में प्रातः साढ़े 10:30 से 5 बजे तक कोरोना जांच के लिए कैंप लगाया जाएगा। कहा कि सभी अधिवक्ता गणों से अपेक्षा की जाती है कि वह लोग न्यायालय परिसर औरैया में कोरोना संक्रमण से बढ़ रही संख्या की रोकथाम के लिए जांच कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा लिपिक व मुंशियों को भी जांच कराने के लिए जागरूक करें। जिससे वह न्यायालय परिसर में लगने वाले कैंप में अधिक से अधिक जांच कराने में भाग ले सके। इसके अलावा कोरोना वायरस से मुक्त कराने में सहयोग करें।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know