पत्नी ने रोमांटिक होकर पति से कही ऐसी बात...पढ़िए मजेदार जोक्स
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
---------------------------------------------
पत्नी – तुम्हारा दिमाग एकदम सड़ गया है!
.
.
.
पति – हां शायद, तुम्हें ज्यादा पता होगा,
रोज-रोज खाती जो रहती हो…!!!
Jokes - फोटो :
बॉयफ्रेंड: व्हाट्सएप अपडेट कर लो...
.
गर्लफ्रेंड: कैसे करते हैं?
.
बॉयफ्रेंड: प्ले स्टोर पर जाओ और वहां से कर लो...
.
गर्लफ्रेंड: हमारे गांव में प्ले स्टोर नहीं है, जनरल स्टोर है, वहां से कर लूं...!!!
Jokes - फोटो :
आईने के आगे खड़ी पत्नी ने, अपने पति देव से पूछा - क्या मैं बहुत मोटी लग रही हूं...?
.
पति ने सोचा और बेकार के झगड़े से बचने के लिए कहा - बिल्कुल भी नहीं...!!!
.
पत्नी ने खुश होकर रोमांटिक होते हुए कहा - ठीक है फिर मुझे अपनी बाहों में उठा कर फ्रिज तक ले चलो...मैं आइसक्रीम खाऊंगी!
.
स्थिति को बेकाबू होते देख पति ने कहा - "रुकजा, मैं फ्रिज ही ले आता हूं।"
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know