पति की बात सुनकर पत्नी का चकरा गया सिर...पढ़िए मजेदार जोक्स
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...
---------------------------------------------
एक बार क्लास में मैडम ने बच्चों से एक सवाल पूछा….
.
मैडम- तुम सब में से सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
.
मैडम का सवाल सुन के सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए…
.
यह देख मैडम ने एक और सवाल पूछा…
मैडम- अच्छा बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम
रख दे तो तुम क्या करोगे?
.
मैडम का सवाल सुन पप्पू ने हाथ उठाया और बोला…
.
पप्पू: मैडम जी एक, दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है,
नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे...!!!
Jokes - फोटो :
टीचर पप्पू से - बताओ संसार का सबसे पुराना
जीव कौन सा है?
.
पप्पू - जेबरा
.
टीचर - वो कैसे...?
.
पप्पू - वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना...!!!
Jokes - फोटो :
पति-पत्नी चोरी के बारे में बात कर रहे थे...
.
पति - जो चोरी करता है, वो बाद में बहुत पछताता है।
.
पत्नी (रोमांटिक अंदाज में) बोली - और तुमने शादी से पहले जो मेरी नींदें चुराई थी,
मेरा दिल चुराया था, उनके बारे में क्या ख्याल है?
.
पति - कह तो रहा हूं, जो चोरी करता है वो बाद में बहुत पछताता है...!!!
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know