Top News

विश्व दुग्ध दिवस पर छात्रों को किया जागरूक

 उत्तरप्रदेश न्यूज21सहार (औरैया) मां सरस्वती कोचिंग के संचालक अध्यापक विकास सिंह कुशवाहा ने ऑनलाइन क्लासो के माध्यम से सभी छात्र एवं छात्राओं को विश्व दुग्ध दिवस का महत्व बताया तथा दुग्ध की उपयोगिता को भी समझाया विकास जी ने छात्रों को बताया कि दूध और डेरी के उत्पादों के उपभोग को
बढ़ावा देने के लिए 1 जून 2001 को सयुक्त  राष्ट्र आहार और कृषि संगठन के द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी तभी से निरन्तर विश्व मे दुग्ध दिवस मनाया जाता है  दूध शरीर के द्वारा जरूरी सभी पोषक तत्वों का एक बहुत ही अच्छा स्त्रोत है जिसमे कै ल्शियम, मैग्नीशियम,जिंक , फॉ स्फोरस, आयोडीन, पौटेशियम , फोलेट्स, विटामिन ए , विटामिन डी, विटामिन (बी12),  प्रोटीन आदि मौजूद होता है ये बहुत ही ऊर्जायुक्त आहार होता है दूध शरीर को तुरंत ऊर्जा उपलब्ध कराता  है क्यों कि इसमें उच्च गुडवत्ता के प्रोटीन सहित आवश्यक और गैर आवश्यक अमीनो एसिड मौजूद रहता है इसलिए सभी को दूध प्रतिदिन पीना चाहिये दूध हमारे शारिरिक तथा बौद्धिक विकास में सहायक है तथा दूध को मुझे घर मे आवश्यक्ता अनुसार ही लाना चाहिए जिससे प्रत्येक व्यक्ति तक पर्याप्त मात्रा में यह पहुँच सके और सभी लोगो को दूध उत्पादन पर भी ध्यान देना चाहिए डेरी के माध्यम से पूरे देश तक पर्याप्त मात्रा में शुद्ध दूध को पहुँचाया जाता है अध्यापक विकास सिंह कुशवाहा 25 मार्च से निरंतर लोकडौन ऑनलाइन वर्चुअल क्लासो के द्वारा  छात्रों को  शिक्षा प्रदान कर रहे है

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم