गौरव सिंह तेवतिया उत्तर प्रदेश न्यूज़21
जनपद गाजियाबाद/ भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव इसाक नगर में क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद किशोर के सिर पर दोस्त ने विकेट से किया वार हुई दर्दनाक मौत प्राप्त विवरण अनुसार इसाक नगर गांव में देर शाम के समय क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में मृतक शिवम s/o धर्मपाल मृतक की उम्र 15 वर्ष है मारने वाले दोस्त अभिषेक s/o दुलीचंद उम्र 16 वर्ष विवाद में अभिषेक ने दोस्त के सिर में विकेट मार दिया जिससे वह बेहोश होकर गिर गया बड़ी मशक्कत के बाद गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आरोपी दोस्त को हिरासत में ले लिया गया है
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know