ब्यूरो चीफ- मनोज तोमर /उत्तर प्रदेश न्यूज 21
गौतम बुध नगर..सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी संदेश द्वारा ग्राम देहरा झाल पुलिस चौकी तथा कार्यरत ग्राम चौना के पुलिस छटीमछ को कोविड-19 से बचाव के लिए सेनेटाईजर, ग्लब्स, कैप और मास्क आदि संस्था के प्रबन्धक सी०एस०आर० सुशील कुमार द्वारा वितरित किया गया। संदेश संस्था के प्रबंधक सुशील कुमार ने पुलिसकर्मियों को उनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा कवच
वितरित किए इस बीच डाबर संदेश के प्रबंधक ने कहा कि पुलिसकर्मी कोरोना जैसी महामारी में अपने घर को त्याग कर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी के लिए मैं दिल से सलूट करता हूं और इसी प्रकार हमारे डॉक्टर भी अपने घर व बच्चों का त्याग कर मरीजों के बीच में उपस्थित रहते हैं इनका भी मैं दिल से सलूट करता हूं इस मैं संदेश संस्था के सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा
वितरित किए इस बीच डाबर संदेश के प्रबंधक ने कहा कि पुलिसकर्मी कोरोना जैसी महामारी में अपने घर को त्याग कर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी के लिए मैं दिल से सलूट करता हूं और इसी प्रकार हमारे डॉक्टर भी अपने घर व बच्चों का त्याग कर मरीजों के बीच में उपस्थित रहते हैं इनका भी मैं दिल से सलूट करता हूं इस मैं संदेश संस्था के सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know