समाचार संपादक- अमित चतुर्वेदी / उत्तर प्रदेश न्यूज़21/औरैया
क्रासर । मालिक की शह पर पैसे के लालच में ट्राला चालक ने भारवाहन में अधिक प्रवासी श्रमिक बैठा लिए थे
औरैया । पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक औरैया कमलेश दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ के नेतृत्व में कोतवाली औरैया पुलिस ने बीते 15/16 मई की रात्रि कोतवाली औरैया के अन्तर्गत एन एच 2 हाइवे पर शिवजी ढाबा के पास ट्राला/ ट्रेलर व डीसीएम से भीषण एक्सीडेन्ट करने वाले ट्राला चालक को औरैया पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। मंगलवार को औरेया कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक औरेया कमलेश दीक्षित ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा जनपद की तीन टीमे एसओजी औरैया, सर्विलांस टीम औरैया व कोतवाली पुलिस की गठित की गई थी गठित टीमो द्वारा अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानो पर लगातार दबिश दी गई। टीमो द्वारा बाहरी राज्यों व बाहरी जनपदों में लगातार दबिश दी जा रही थी । तभी मंगलवार को निरीक्षक अवधेश कुमार कोतवाली औरैया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एनएचटू हाइवे पर दुखद हादसा करने वाला ट्राला चालक जोकि अलवर राजस्थान का रहने वाला है औरैया न्यायालय अपने मुकदमें में जमानत के सिलसिले में अधिवक्ता से मिलने आया है तथा पंडित जी की दुकान में चाय पी रहा है उक्त सूचना पर निरीक्षक अवधेश कुमार व कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचकर उक्त व्यक्ति को आवश्यक घेराबन्दी के बाद गिरफ्तार कर पूंछतांछ में अभियुक्त चालक द्वारा बताया गया कि घटना के दिन अलवर रिको इन्ड्स्टियल का मार्बल डस्ट लेकर पटना जा रहा था पैसे के लालच में मैने अपने भारवाहन में अधिक प्रवासी श्रमिक बैठा लिए थे कोतवाली औरैया के अन्तर्गत हाइवे पर मुझे नींद आ गई थी जिससे यह हादसा हो गया और मुझे भी चोटे आयी थी मैं केबिन से निकलकर परिचित के वाहन से मदद लेकर मौके से भाग गया था। औरैया पुलिस द्वारा मेरे घर पर लगातार दबिश दी जा रही थी जिसके दबाव में मंगलवार को मैं अपनें मुकदमें में जमानत के सिलसिले में अधिवक्ता से मिलने आया था । गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अवधेश कुमार , आरक्षी रवि कुमार , आरक्षी देवेन्द्र आरक्षी विशाल तवंर है । मालूम हो कि बीते 15/16 मई की रात्रि समय करीब 03.05 बजे कोतवाली औरैया के अन्तर्गत एनएच2 ग्राम टिकौली के पास शिवजी ढाबा के सामने एक ट्राला (ट्रेलर) व डीसीएम में जोरदार टक्कर हो गई थी सूचना पर पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति के नेतृत्व में औरैया पुलिस द्वारा बचाव व राहत अभियान चलाकर घायलों को बचाया गया था। इस दुखद व ह्दय विदारक घटना में 25 प्रवासी श्रमिको की मृत्यु हो गई थी जबकि करीब 34 श्रमिको को उपचार हेतु सैफई अस्पताल इटावा के लिए रिफर कर दिया गया था जिसमें अबतक कुल 29 श्रमिको की मृत्यु हो गई है तथा कई उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। कोतवाली औरैया में दोनो वाहनो के चालक व वाहन स्वामियों के विरुद्ध मु0अ0सं0 288/20 अन्तर्गत धारा304/308/34/188/269/270 IPC व 3 महामारी अधिनियम व 184/189 MV Act पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश प्रारम्भ की गई थी । अभियुक्त की बरामदगी में रु0 2510 , आधार कार्ड , पहचान पत्र
ड्राइविंग लाइसेन्स मिला है ।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know