जनपद में तीन और को रोना पॉजिटिव मरीज मिले, अब जिले मे कोरोना के मरीजो की संख्या 13 हुए

राहुल अगिनहोत्री/उत्तर प्रदेश न्यूज़21
कानपुर देहात जनपद में दो महिलाएं व एक पुरुष समेत तीन और कोरोना पाजटिव मरीज निकले जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 से बढ़कर अब 13 हो गई है 25 मई को देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार श्याम सिंह उम्र 25 वर्ष,जो सरवखेडा के निवासी है वह गुजरात से आये थे अनन्त राज मेडिकल कालेज मे क्वारंटीन है। रोली उम्र 22 वर्ष जो रसूलाबाद क्षेत्र के कोरोना पाजटिव संदीप के क्लोज कांटेक्ट मे थी। वही माधुरी उम्र 30 वर्ष वह झीझंक निवासी है जो गुजरात से आकर गौरी शंकर महाविद्यालय मे क्वारंटीन है। सभी को कोरोना पाजटिव होने की पुष्टि आई रिपोर्ट के अनुसार की गई है। जनपद में अब लोग दहशत गर्द हो चुके हैं जहां प्रवासियों के आने से एक के बाद एक कोरोना पाजटिव निकल रहे हैं वही प्रवासी मजदूर के प्रति स्वास्थ्य विभाग जमकर लापरवाही बरत रहा है स्कैनिंग मात्र कर प्रवासियों को घर में क्वॉरेंटाइन करने की सलाह देकर चलते बन रहे हैं जबकि गांव में प्रवासी खुलेआम घूम रहे हैं इस पर कोई प्रशासनिक ना तो नकेल है और ना ही इस मामले में कोई विशेष ध्यान दिया जा रहा है और तो और इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं चोरी चुपके आयोजनों की बाढ़ आ चुकी है प्रशासन को इस मामले की जानकारी होने के बावजूद भी इस मामले में कोई गंभीरता व सक्रियता नहीं बरत रहे। क्वारंटीन सेन्टरो मे सेनेटराइज कराया जा रहा है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने