Top News

हिलौली ब्लाक के अंतर्गत हरदी ग्राम पंचायत के कोटेदार लगा रहे हैं सरकार का लाखों का चूना

 उन्नाव ब्यूरो चीफ:- विनीत अवस्थी उत्तर प्रदेश न्यूज21  हिलौली उन्नाव:-ब्लाक के अंतर्गत हरदी ग्राम पंचायत के कोटेदार लगा रहे हैं सरकार का लाखों का चूना
 जी हां आपको बताते चलें कि सरकार एक तरफ लोगों के
भले में जुटी है और दूसरी तरफ वही देखा जाए तो ग्राम पंचायत हरदी के कोटेदार राम चरण रावत   लोगों के साथ लाखों की वसूली कर रहे हैं
वहीं सूत्रों के कहने के अनुसार जब पत्रकार पहुंचे तो कोटेदार कोटा ही छोड़कर चले गए और तो और कोटेदार पत्रकारों को दे रहे खुलेआम धमकियां

 वहीं जब दूसरी ओर पत्रकार पहुंचे जब   ग्रामीणों  के पास
 तो ग्रामीणों के कहने के अनुसार पत्रकारों को जानकारी मिली कि कोटेदार तो राशन देते हैं पर राशन के चलते हजारों रुपए की वसूली कर रहे हैं
 आपको बताते चलें कि हिलौली ब्लाक में 2ग्राम पंचायतों में काफी वसूली  कर रहे हैं  कोटेदार
 मैं प्रशासन से यही अपील करूंगा कि जल्द ही इन दरिंदों के ऊपर कार्यवाही की जाए और तो और देशद्रोही का मुकदमा भी लिखा जाए यह ऐसे दरिंदे कोटेदार भारत देश को खोखला बनाने में जुटे है

जब लेखपाल पहुंचे जांच करने तो कोटेदार रामचरण दिखा ही नहीं पड़े

 वहीं जब दूसरी ओर लेखपाल जब लोगों के पास जाकर राशन चेक किया तो किसी का राशन 5 किलो कम है और किसी का राशन 7 किलो कम निकला है
 वही देखते अब यह है कि  लेखपाल  राजेंद्र  जैसे कोटेदारों के ऊपर  एसडीएम द्वारा क्या जांच करवाते है
की ऐसे कोटेदार दरिंदे देश को खोखला ही  बनाएंगे 
 अब देखिए पूरी खबर एसडीएम जांच होने के बाद

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने