भट्टे पर काम करने बाले युवक ने कर दिखाया कमाल......
उत्तर प्रदेश न्यूज़21
सहायल औरैया -क्षेत्र के ग्राम नराही में बीते दिनों 10 तारीख को गांव के ही निवासी स्वदेश कुमार की पुत्री सोनम आयु 13 ने थाने में दी तहरीर में बताया था कि उनके गांव में ही भट्टा पर काम करने वाला युवक अनिल पुत्र सोहन निवासी ग्राम भट्टा गांव जिला लखीमपुर ने युवती को घर से बहलाफुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ बलात्कार किया ,युवती के पिता स्वदेश कुमार ने थाना पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी ,जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की छानवीन शुरू कर दी ....
शनिवार को उपनिरीक्षक उदय राज ने सूचना के आधार पर अपनी टीम के साथ आरोपी युवक को सहायल दिबियापुर मार्ग नदी के पुल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know